माता के भजन ढोलक वाले lyrics || Navratri Spacial || Dharamyugslma||
1st"ऊँचे ऊँचे पहाड़ो पे मैया जी का बसेरा है लिरिक्स"
ऊँचे ऊँचे पहाड़ो पे मैया जी का बसेरा है
निचे हम रहते है ऊपर मैया जी का डेरा है
मैया जी के द्वारे पे एक अँधा पुकार रहा
मैया अंधे को आंखे दो उसे तेरा ही सहारा है
ऊँचे ऊँचे पहाड़ो पे मैया जी का बसेरा है
निचे हम रहते है ऊपर मैया जी का डेरा है
मैया जी के द्वारे पे कोढ़ी पुकार रहा
मैया कोढ़ी को काया दो उसे तेरा ही सहारा है
ऊँचे ऊँचे पहाड़ो पे मैया जी का बसेरा है
निचे हम रहते है ऊपर मैया जी का डेरा है
मैया जी के द्वारे पे निर्धन पुकार रहा
मैया निर्धन को माया दो उसे तेरा ही सहरा है
ऊँचे ऊँचे पहाड़ो पे मैया जी का बसेरा है
निचे हम रहते है ऊपर मैया जी का डेरा है
मैया जी के द्वारे पे बाँझन पुकार रही
मैया बाँझन को बेटा दो उसे तेरा ही सहारा है
ऊँचे ऊँचे पहाड़ो पे मैया जी का बसेरा है
निचे हम रहते है ऊपर मैया जी का डेरा है
मैयाजी के द्वारे पे एक कन्या पुकारी रही
मैया कन्या को वर घर दो उसे तेरा ही सहारा है
ऊँचे ऊँचे पहाड़ो पे मैया जी का बसेरा है
निचे हम रहते है ऊपर मैया जी का डेरा है
मैया जी के द्वारे पे तेरे भगत पुकार रहे
मैया भगतो को दर्शन दो उन्हें तेरा ही सहारा है
ऊँचे ऊँचे पहाड़ो पे मैया जी का बसेरा है
निचे हम रहते है ऊपर मैया जी का डेरा है
2nd-"आज तो मंदिर में बाज रही ढोलक लिरिक्स"
आज तो मंदिर में बाज रही ढोलक,
नाच रही गौरा मैया आई कैसी रौनक....
गणपति जी आए रिद्धि भी आई,
रिद्धि भी आई सिद्धि भी आई,
हो नाच रही रिद्धि मैयाआई कैसी रौनक,
आज तो मंदिर में बाज रही ढोलक.....
ब्रह्मा जी आई ब्रह्माणी भी आई,
मंदिर में बजने लगी है देखो ढोलक,
मैया सरस्वती भी नाचे आई कैसी रौनक,
आज तो मंदिर में बाज रही ढोलक.....
विष्णु जी आए लक्ष्मी भी आई,
मंदिर में बजने लगी है देखो ढोलक,
नाच रही लक्ष्मी मैया आई कैसी रौनक,
आज तो मंदिर में बाज रही ढोलक.....
शंकर जी आए गौरा माँ भी आई,
मंदिर में बजने लगी है देखो ढोलक,
नाच रही गौरा मैया आई कैसी रौनक,
आज तो मंदिर में बाज रही ढोलक.....
राम जी आए सीता माँ भी आई,
मंदिर में बजने लगी है देखो ढोलक,
नाच रही सीता मैया आई कैसी रौनक,
आज तो मंदिर में बाज रही ढोलक.....
कान्हा जी आए राधा माँ भी आई,
मंदिर में बजने लगी है देखो ढोलक,
नाच रही आए मैया आई कैसी रौनक,
आज तो मंदिर में बाज रही ढोलक.....
Post a Comment