Header Ads

नवरात्रि में किन-किन चीजों का ध्यान रखना चाहिए

 

नवरात्रि में किन-किन चीजों का ध्यान रखना चाहिए

नवरात्रि में किन-किन चीजों का ध्यान रखना चाहिए ll Navratri Spaical ll dharamyugslma ll Happy Navratri ll

नवरात्रि हिंदू धर्म का एक प्रमुख त्योहार है, जो मां दुर्गा की पूजा आराधना के लिए जाना जाता है । नवरात्रि के नौ दिनों  में मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है। यह त्यौहार वर्ष में दो बार सार्वजनिक तरीके से मनाया जाता हैl
नवरात्रि की अवधि मां दुर्गा का आशीर्वाद प्राप्त करने का सबसे उत्तम समय है। ऐसे में साधक माता रानी को प्रसन्न करने के लिए उनकी आराधना और व्रत आदि करते हैं। लेकिन इस दौरान व्रत के नियमों का भी ध्यान रखना बेहद जरूरी है तभी इसका पूर्ण फल प्राप्त होता है।

नवरात्रि में क्या क्या करना चाहिए l

नवरात्रि के दौरान रोजाना सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और मां दुर्गा की पूजा करें।

मां दुर्गा को उनकी प्रिय वस्तुओं का भोग लगाएं।

नवरात्रि के दौरान सात्विक भोजन करें।

नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा के भजन और आरती करें।

नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा के 9 रूपों की पूजा करें।

नवरात्रि में ज्यादातर लाल रंग की वस्तुएं ही उपयोग में लें।

नवरात्रि में क्या नहीं करना चाहिए l

नवरात्रि के दौरान मांस, मछली और शराब का सेवन न करे।

नवरात्रि के दौरान अशुभ या अपशब्द न बोलें।

नवरात्रि के दौरान झूठ न बोलें।

नवरात्रि के दौरान नाखून और बाल न काटें।

नवरात्रि के दौरान चमड़े की चीजों का उपयोग न करें।

नवरात्रि के नियम क्या है l

उपवास

शुद्धता

पूजा

धर्मचर्चा

कौन सी नवरात्रि ज्यादा महत्वपूर्ण है l

दोनो नवरात्रि महत्वपूर्ण हैं, चैत्र नवरात्रि हिंदू नववर्ष की शुरुआत का प्रतीक है, जबकि शारदीय नवरात्रि दशहरे के साथ जुड़ी है, जो बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है।

इन चीजों से बनाएं दूरी l


भूलकर भी व्रत के खाने में सफेद नमक का इस्तेमाल न करें।

गेहूं और चावल जैसे नियमित अनाज से दूरी बनाए रखें।

प्याज और लहसुन जैसे तामसिक खाने से परहेज करें।

फलियां, दाल, चावल, आटा, मक्के का आटा, साबुत गेहूं और सूजी का सेवन भी न करें।

इन चीजों का कर सकते हैं सेवन l

नवरात्रि व्रत के दौरान फलों का सेवन कर सकते हैं।

सफेद नमक के स्थान पर व्रत में सेंधा नमक का इस्तेमाल करना करें।

जीरा पाउडर, हरी इलायची, काली मिर्च पाउडर, दालचीनी, अजवाइन, लौंग और काली मिर्च का इस्तेमाल करें।

आलू, टमाटर, शकरकंद, अरबी, लौकी, खीरा, कद्दू और पालक आदि का सेवन कर सकते हैं।

साथ ही आप दूध, घी, दही, पनीर, पनीर और खोया का भी सेवन कर सकते हैं।

व्रत न रखने वालों के लिए भी हैं नियम l

जो लोग नवरात्रि का व्रत नहीं रखते हैं उन्हें भी नवरात्रि के दौरान कुछ नियमों का ध्यान रखना चाहिए। इस दौरान तामसिक भोजन, शराब, मांस आदि का सेवन भूलकर भी नहीं करना चाहिए। साथ ही इस दौरान तन और मन की स्वच्छता का भी पूर्ण रूप से ध्यान रखें।

नवरात्रि के नौ दिन बहुत ही विशेष है, जो आप वर्ष भर में प्राप्त नहीं कर सकते है उसे आप इन दिव्या नौ दिनों में कर सकते है। यदि आपके पास समय हो तो रोज सुबह ब्रम्ह मुहूर्त में योग साधना जरूर करें | योग करने से आपको कुछ अलग ही अनुभव होगा।

नवरात्रि एक ऐसा अवसर है जब हम मां दुर्गा की आराधना कर सकते हैं और उनकी कृपा प्राप्त कर सकते हैं। इस दौरान इन बातों का ध्यान रखकर हम मां दुर्गा को प्रसन्न कर सकते हैं और उनकी कृपा प्राप्त कर सकते हैं।







No comments

boAt New Launch Ultima Ember

About Product -: boAt New Launch Ultima Ember Smartwatch w/ 1.96” (4.97 cm) AMOLED Display, Personalized Fitness Nudges, Functional Crown, 1...

Powered by Blogger.