माता के भजन लिरिक्स Hindi Bhajan Lyrics
आज मैं अपने इस पोस्ट पर बहुत ही सुंदर माता रानी का Hindi Bhajan Lyrics ले कर आई हूं l और मेरे पोस्ट आप सब को कैसे लगते हमे कॉमेंट कर कर जरूर बताएं
Hindi Bhajan Lyrics:
" मंदिर सजा के रखना"
मंदिर सजा के रखना,
दीपक जला के रखना,
आएंगे श्याम मेरे,
पलकें बिछाए रखना,
मंदिर सजा के रखना,
दीपक जला के रखना।
चुन चुन के फूल कलियाँ,
गज़रा बड़ा बनाना,
करे प्यार श्याम तुमसे,
तुम झूम झूम गाना,
इत्तर लगा के रखना,
सर को झुका के रखना,
आएंगे श्याम मेरे,
पलकें बिछाए रखना,
मंदिर सजा के रखना,
दीपक जला के रखना।
बन ठन के तुम भी आना,
संग में सभी को लाना,
बड़े श्याम भक्त जग में,
उनको प्रणाम करना,
सेवा बनाये रखना,
पूजा बनाये रखना,
आएंगे श्याम मेरे,
पलकें बिछाए रखना,
मंदिर सजा के रखना,
दीपक जला के रखना।
ग्यारस की रात की है,
महिमा बड़ी निराली,
कीर्तन करेगा तो ये,
भर देगा झोली खाली,
बाबूलाल का ये कहना,
श्री श्याम को रिझाना,
आएंगे श्याम मेरे,
पलकें बिछाए रखना,
मंदिर सजा के रखना,
दीपक जला के रखना।
मंदिर सजा के रखना,
दीपक जला के रखना,
आएंगे श्याम मेरे,
पलकें बिछाए रखना,
मंदिर सजा के रखना,
दीपक जला के रखना।
Read More: दुरदुरिया गीत lyrics दुरदुरिया पचरा गीत
मैया तेरा झूला पड़ा बगिया में…2
मैया तेरा झूला पड़ा बगिया में…2
कहे का पेड़ मैया कहे की डोरी..2
कहे का पेड़ मैया कहे की डोरी..2
कहे का पटरा पड़ा बगिया में..२
कहे का पटरा पड़ा बगिया में..२
नीम का पेड़ मैया रेशम की डोरी…2
नीम का पेड़ मैया रेशम की डोरी…2
चंदन का पटरा पड़ा बगिया में…2
चंदन का पटरा पड़ा बगिया में…2
मैया तेरा झूला पड़ा बगिया में…2
मैया तेरा झूला पड़ा बगिया में…2
कौन मैया झूले कौन जुलावे…2
कौन मैया झूले कौन जुलावे…2
कौन मैया पेंग बढ़ावे बगिया में ..2
कौन मैया पेंग बढ़ावे बगिया में ..2
दुर्गा मां झूले शीतला मां जुलावे…2
दुर्गा मां झूले शीतला मां जुलावे…2
सातो वाहिनी पेंग बढ़ावे बगिया में…२
सातो वाहिनी पेंग बढ़ावे बगिया में…२
मैया तेरा झूला पड़ा बगिया में…2
मैया तेरा झूला पड़ा बगिया में…2

Post a Comment