Header Ads

कष्टभंजन हनुमान मंत्र kasthbhanjan Mantra

कष्टभंजन हनुमान मंत्र हर संकट की काट है ये मंत्र हर समस्या होगी दूर मंगलवार और शनिवार के दिन जरूर पढ़े यह मंत्र:


हनुमान जी जल्द ही प्रसन्न होने वाले देवताओं में से एक है हमे कई बार जीवन में विविध प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है ऐसे में तो कई लोगो की सारी जिंदगी निकल जाती है दोस्तो मैं आज आपको एक ऐसे हनुमान मंत्र के बारे में बताऊंगा जो नियमित जाप करने से आप के घर में सुख शांति समृद्धि आएगी और आपके हर संकट कटेंगे l

कष्टभंजन हनुमान मंत्र

कष्टभंजन हनुमान मंत्र: 

ll ॐ नमो हनुमते भय भंजनाय सुखम् कुरु फट् स्वाहा ll


कैसे करें इस मंत्र का जाप:

इस मंत्र का जाप आप हर दिन कर सकते है विशेष मंगलवार और शनिवार जिससे आप को शीघ्र ही लाभ होगा l

सुबह स्वच्छ  होकर प्रभु हनुमान जी के सामने इस मंत्र का उच्चारण करे और धूप और दिया जलाएं l

श्री हनुमान जी पूजा अर्चना करे और गुड़ और चने का प्रसाद चढ़ाएं l

इस मंत्र को 108 बार संकल्प ले कर आप रोजाना जाप भी कर सकते है l

इस मंत्र का जाप करने के बाद श्री हनुमान चालीसा का जाप जरूर करे ऐसा करना बहुत ही अच्छा माना जाता है l

और ऐसा करने से ही आपको कुछ ही दिनों में इसके प्रभाव जरूर देखने को मिलेंगे  क्योंकि हनुमान जी के शरण में जाने के बाद आपके सारे संकट दूर हो जाएंगे l

आइए जानते है प्रभु हनुमान जी के कुछ पावरफुल मंत्र:

भय नाश करने के लिए हनुमान जी का मंत्र: हं हनुमंते नमः

कर्ज से मुक्ति के लिए मंत्र: ओम नमो हनुमते आवेशय आवेशय स्वाहा

मनोकामना पूर्ण करवाने के लिए:ॐ महाबलाय वीराय चिरंजिवीन उद्दते. हारिणे वज्र देहाय चोलंग्घितमहाव्यये। नमो हनुमते आवेशाय आवेशाय स्वाहा।


No comments

boAt New Launch Ultima Ember

About Product -: boAt New Launch Ultima Ember Smartwatch w/ 1.96” (4.97 cm) AMOLED Display, Personalized Fitness Nudges, Functional Crown, 1...

Powered by Blogger.