कष्टभंजन हनुमान मंत्र kasthbhanjan Mantra
कष्टभंजन हनुमान मंत्र हर संकट की काट है ये मंत्र हर समस्या होगी दूर मंगलवार और शनिवार के दिन जरूर पढ़े यह मंत्र:
कष्टभंजन हनुमान मंत्र:
ll ॐ नमो हनुमते भय भंजनाय सुखम् कुरु फट् स्वाहा ll
कैसे करें इस मंत्र का जाप:
इस मंत्र का जाप आप हर दिन कर सकते है विशेष मंगलवार और शनिवार जिससे आप को शीघ्र ही लाभ होगा l
सुबह स्वच्छ होकर प्रभु हनुमान जी के सामने इस मंत्र का उच्चारण करे और धूप और दिया जलाएं l
श्री हनुमान जी पूजा अर्चना करे और गुड़ और चने का प्रसाद चढ़ाएं l
इस मंत्र को 108 बार संकल्प ले कर आप रोजाना जाप भी कर सकते है l
इस मंत्र का जाप करने के बाद श्री हनुमान चालीसा का जाप जरूर करे ऐसा करना बहुत ही अच्छा माना जाता है l
और ऐसा करने से ही आपको कुछ ही दिनों में इसके प्रभाव जरूर देखने को मिलेंगे क्योंकि हनुमान जी के शरण में जाने के बाद आपके सारे संकट दूर हो जाएंगे l
आइए जानते है प्रभु हनुमान जी के कुछ पावरफुल मंत्र:
भय नाश करने के लिए हनुमान जी का मंत्र: हं हनुमंते नमः
कर्ज से मुक्ति के लिए मंत्र: ओम नमो हनुमते आवेशय आवेशय स्वाहा
मनोकामना पूर्ण करवाने के लिए:ॐ महाबलाय वीराय चिरंजिवीन उद्दते. हारिणे वज्र देहाय चोलंग्घितमहाव्यये। नमो हनुमते आवेशाय आवेशाय स्वाहा।
Post a Comment